Punjab News : किसानों को मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के कीटनाशक : कृषि मंत्री

0
68
किसानों को मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के कीटनाशक : कृषि मंत्री
किसानों को मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के कीटनाशक : कृषि मंत्री

Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि और किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया ने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल अभियान के अंतर्गत मुख्य कृषि अधिकारी मानसा के नेतृत्व में टीम ने मैसर्ज दंदीवाल बीज भंडार, झंडूके में छापा मार कर 6 लाख रुपए की कीमत के कुल 8. 82 क्विंटल कीटनाशक पाउडर और 29 लीटर तरल कीटनाशक ज़ब्त किए है। बताने योग्य है कि कीटनाशकों का ज़ब्त किया गया स्टाक मैसर्ज वुड्डलैंड क्रोप साईंस, मार्श फरटीचैम लिमटिड ( मार्किटिंग) और माडरन क्रोप साईंस, कैनेसिया क्रोप कैमिकल प्राईवेट लिमटिड और क्रोपवैल एग्रो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमटिड का है।

कृषि मंत्री ने बताया कि कीटनाशक एक्ट 1968 और नियम 1971 के अंतर्गत अलग- अलग कीटनाशकों के कुल 6 नमूने भी लिए गए है और विभाग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बता दे कि कृषि और किसान भलाई विभाग ने हाल ही में राज्य की सहकारी सभाओं को ग़ैर- मानक डायमोनियम फास्फेट ( डीएपी) स्पलाई करने वाली दो खाद कंपनियों के लायसेंस रद्द किए है।

गुरमीत सिंह ने बताया कि कृषि विभाग ने सूबे भर में क्वालिटी कंट्रोल मुहिम चलाई है और वित्तीय साल 2024- 25 दौरान कीटनाशकों के 4500 नमूनों की जांच का लक्ष्य निश्चित किया है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक 1009 सैंपल लिए गए है, जिनमें से 18 ग़ैर- कानूनी ( मिसब्रांडिड) डाले गए है।