गगन बावा, गुरदासपुर :
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब, जोन तेजा सिंह की बैठक गांव अलीनंगल में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रणबीर सिंह डुगरी, सुखदेव सिंह प्रेस सचिव और प्रदेश नेता सविंदर सिंह ने की। इस दौरान 11 सदस्यीय कमेटी ने फैसला लिया कि 15 अगस्त को काला स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। गांवों में इसदिन विरोध मार्च निकाले जाएंगे और जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली में चल रहे मोर्चा की तैयारियों को पूरा करने के लिए किसानों और मजदूरों से चर्चा की गई। इसके अलावा 29 अगस्त को जोन शिफ्ट के तहत बड़े पैमाने पर दिल्ली कूच की तैयारी पूरी की गई। इस मौके पर करनैल सिंह , गुरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह लाडी, दीदार सिंह कादियां, जसवंत सिंह, जुगराज सिंह सिंघोवाल, हरभजन सिंह मुकंदपुर आदि मौजूद थे।