किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान संगठनों ने लिया फैसला
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में किसानों की मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर लगातार आंदोलन चल रहा है। आने वाले दिनों में किसान अपने आंदोलन को तेज करेंगे और केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट लोहड़ी के त्योहार पर जलाएंगे और इसका विरोध करेंगे।
इस संबंधी बात करते हुए किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए किए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। इसके साथ ही 10 जनवरी को मोदी के पुतले जलाने की घोषणा की है।
डल्लेवाल की तबीयत नाजुक
फसलों पर एमएसपी समेत 13 मांगों के लिए पंजाब के खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व डीआईजी नरेंद्र भार्गव और एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने बताया कि डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना किया है। प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने कहा कि यदि डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो शायद उसके बाद जो स्थिति पैदा होगी, उसे केंद्र सरकार संभाल नहीं पाएगी। इसलिए समय रहते केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों को हल करना चाहिए।
किसान नेताओं ने इस तरह तय किया कार्यक्रम
किसान नेताओं ने तय किया है कि 13 जनवरी को लोहड़ी पर कृषि मार्केटिंग पालिसी का ड्राफ्ट जलाया जाएगा। जबकि 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि सोमवार रात को लगभग सवा आठ बजे डल्लेवाल की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर और पल्स रेट नीचे गिर गया था। डाक्टरों ने बताया कि जब डल्लेवाल के पैरों को थोड़ा ऊपर उठाते हैं तो ब्लड प्रेशर थोड़ा बहुत स्थिर होता है, अन्यथा ब्लड प्रेशर और पल्स रेट बहुत नीचे चले जाते हैं। रात ढाई बजे तक डाक्टरों के प्रयासों की वजह से ब्लड प्रेशर थोड़ा बहुत स्थिर हो पाया।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Punjab News : एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री