Farmers will break barricades if needed during demonstration in Gujarat – Rakesh Tikait: गुजरात मेंप्रदर्शन के दौरान जरूरत पड़ी तो किसान तोड़ेंगे बैरिकेड्स -राकेश टिकैत

0
326

नई दिल्ली। किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रखी है। किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैंऔर सरकार से कानून वापसी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर भी किसान लंबे समय से बैठे हैंऔर नए कानूनों की मुखालफत कर रहे हैं। अब किसान नेता अपने आंदोलन का विस्तार पूरे देशमें कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने गुजरात में किसानों के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी। यहां तक कि आवश्यकता पड़ने पर किसान बैरिकेड्स को भी तोड़ देगा। राकेश टिकैत ने कहा, ट्रैक्टरों की मदद से किसान गुजरात में आंदोलन करेंगे। गांधीनगर का घेराव करने और सड़कों को ब्लॉक करने का समय अब आ गया है। अगर जरूरत पड़ती है तो हम बैरिकेड्स को भी तोड़ देंगे।” राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर हैंवह अपने खेतों में काम करने गए हैंऔर जब केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल चुनाव से मुक्त हो जाएगी तो वे लौट आएंगे।