केसीसी योजना से जोड़ें जायेंगे किसान

0
499
Farmers will be linked to KCC scheme
आज समाज डिजिटल,नाहन:
जिला सिरमौर के किसानोंको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियानचलाया जाएगा, यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार ने जिला स्तरीयसमन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होनें बताया कि भारत सरकार ने किसानो को केसीसी सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने केलिए  24 से 01 मई 2022 की अवधि के दौरान“किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया हैताकि भूमि तथा पशुपालन हेतु केसीसी जारी होने से वंचित हुये योग्य किसानो कोकिसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सके।

चलाया जाएगा विशेष अभियान : मनेश कुमार

उन्होनेंबताया की इस अभियान के दौरान बैंक बीसी तथा बैंक शाखाओं के माध्यम सेकिसानो को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जावेगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी बैंकों व सहयोगी संस्थाओं को अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु  निर्देशित किया गया है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा जिला अग्रणी बैंक से राजीव कुमार, उपनिदेशक कृषि विभाग राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook