Punjab Farmer Protest : शंभू बॉर्डर से फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

0
121
Punjab Farmer Protest : शंभू बॉर्डर से फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान
Punjab Farmer Protest : शंभू बॉर्डर से फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

शंभू बॉर्डर पर हुई अहम बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किया ऐलान

Punjab Farmer Protest (आज समाज), पटियाला : किसान एक बार फिर से शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। यह घोषणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने की। उन्होंने कहा कि किसान पिछले करीब 11 माह से अपनी मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर शांतिमय तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

किसान पहले भी दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं लेकिन पुलिस और सरकार ने निर्दयता से बल प्रदर्शन करते हुए किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार समझती है कि वह बल प्रयोग से किसानों के संघर्ष को दबा लेगी लेकिन किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं।

21 जनवरी को रवाना होगा जत्था

शंभू बार्डर से 21 जनवरी को 101 किसान फिर दिल्ली की तरफ पैदल कूच करेंगे। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज यह एलान किया। उन्होंने साफ किया कि कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार झुकेगी नहीं लेकिन किसान जत्थेबंदियां भी अडिग हैं। मोदी सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लेने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज भी माफ कराए जाएंगे।

111 किसान आमरण अनशन पर बैठे

पंधेर ने कहा कि 111 किसानों का जत्था शांतिपूर्ण ढंग से आमरण अनशन पर बैठा है, ऐसे में हरियाणा पुलिस को क्या आपत्ति है। पंधेर ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाबी फेरी का विरोध करने पर किसानों के खिलाफ पर्चे दर्ज हुए थे। पंजाब सरकार की ओर से इन पर्चों को रद किया जाए। पंधेर ने कहा कि किसानों की लड़ाई केंद्र से है, इसलिए पंजाब सरकार बीच में न आए। पंधेर ने साफ किया कि बार्डरों पर आंदोलन जारी रहेगा, फिर चाहे इसमें कितना ही लंबा समय क्यों न लग जाए और चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड