प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Farmers Welfare Department Suspended The License Of MS Fertilizer Store:डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस गुरुग्राम जोनल की टीम की रिपोर्ट के आधार पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एमएस खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एमएस खाद भंडार का लाइसेंस किया निलंबित (GST Intelligence Team)
एग्रीकल्चर ग्रेड यूरिया के रिकार्ड की जांच के लिए शुक्रवार को विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बाल मुकुंद कौशिक व उप मंडल कृषि अधिकारी सतबीर सिंह लोहिया गोदाम पर पहुंचे। करीब 12 बजे टीम पहुंच गई थी और शाम तक रिकार्ड की जांच की।जांचने के लिए विभागीय अधिकारियों ने एक-एक कट्टे की गिनती की।
निरीक्षण के दौरान 5168 बैग मिले (GST Intelligence Team)
पोश मशीन में 5377 बैग कृषि योग्य यूरिया के मिले जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान 5168 बैग मिले। पोश मशीन के हिसाब 209 बैग का अंतर मिला। इस बारे संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
Connect With Us : Twitter Facebook