पिछले 15-20 दिन से मंडियों में धान लिए बैठे है किसान
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: पिछले करीब 15-20 दिन से मंडियों में धान खरीद शुरू होने की आस लिए बैठे किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट गया। किसानों ने थानेसर स्थित नई अनाज मंडी के बाहर मल्टी आर्ट चौंक पर जमा लगा दिया। किसानों ने धान खरीद शुरू को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगा कर बैठे किसानों ने कहा कि वह पिछले 20 दिन से मंडियों में धान लिए बैठे है। सरकार द्वारा 27 सितंबर से धान खरीद शुरू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है।
लेकिन अधिकारी मिलर्स के साथ मिलकर किसानों को परेशान कर रहे है। मिलर्स धान को एमएसपी पर न खरीद कर कम रेट पर धान खरीदना चहते है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि कभी अन्नदाता कहलाने वाला किसान आज सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हो गया है। खरीद न होने के कारण मंडियां धान से भरी पड़ी है। मजबूरन किसानों को सड़कों पर धान को गिराना पड़ रहा है। लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
किसानों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार 17 फीसदी तक नमी वाले धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। लेकिन मिलर्स 1700 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान को खरीद रहे है। उन्होंने कहा कि राइस मिलर कमीशन एजेंट की मिली भगत से ही उनका पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है। जबकि पर्ची 2320 की काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के बनते ही किसानों के लिए प्रशासन और सरकार का रुख सही नहीं है। जिसके चलते किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिला है और उनको मजबूरन केडीबी रोड मल्टी आर्ट कल्चर चौक को जाम करना पड़ा है, ताकि उनकी आवाज सरकार और प्रशासन के कानों तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ें : Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी अच्छे रिश्ते, पलट न जाए खेल
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…