Ambala News: किसानों ने सांसद वरुण चौधरी को सौंपा ज्ञापन

0
143
किसानों ने सांसद वरुण चौधरी को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने सांसद वरुण चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Ambala News (आज समाज) अंबाला: भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने अंबाला के सेक्टर-7 में सांसद वरुण चौधरी के निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व किसान शहर की नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए। इसके उपरांत रोडवेज कार्यशाला के पास एकत्रित होकर सांसद के निवास स्थान पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यहां पुलिस बल भी तैनात रहा। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से एमएसपी गारंटी कानून, 2020 का बिजली बिल माफ और किसान-मजदूर का कर्जा माफी सहित अन्य मांगों को लेकर संसद में उठाने की मांग की। यूनियन जिला प्रधान गुरमीत सिंह माजरी ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने, मजदूरों को मनरेगा के तहत 200 दिन की गारंटी व 700 रुपये की दिहाड़ी, पराली संशोधिन वापस लेने, किसानों का संपूर्ण कब्जा, 2013 में किसानों की भूमि अधिग्रहण के क्लेक्टर रेट को सरकार ने 4 गुना से तोड़कर अढ़ाई गुना कर पैसे देकर उनका हिस्सा काटा है, इसको संशोधित कर 4 गुना पैसे देने की मांग सहित अन्य मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि सांसद उनकी मांगों को संसद में उठाएं। अगर कोई सांसद उनकी आवाज को संसद में नहीं उठाता तो आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने पड़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेता जय सिंह जलबेड़ा ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेता को अपनी दो मांग को लेकर पर्ची दी थी। अगर नेता उनकी मांगों के जबाव लेकर गांव में आएंगे तो ही गांव में प्रवेश दिया जाएगा। अगर उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं किया जाता तो किसान विरोध प्रदर्शन पहले की तरह जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बंद नवदीप जलबेड़ा, आंदोलन में जान गंवाने और आंख गंवाने वालों को लेकर 17 जुलाई को शहर की नई अनाज मंडी में किसान एकत्रित होंगे। इसके बाद एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।