प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
कैल हाईवे से लेकर पौवंटा साहिब तक बनने वाले एनएच 709 पर भारतीय किसान के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने मिट्टी डाल रहे ट्रकों को वापस कर दिया। भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर वा किसान नेता दलबीर कैल ने बताया कि सरकार ने जो हाईवे कैल से लेकर पौवंटा साहिब तक बनना था। उस पर किसानों के साथ डेढ़ सौ फुट चौड़ाई में जमीन ली गई थी।और सहमती से उसके पैसौ की एक किश्त भी किसानों के खाते में आ गई। लेकिन मौके पर जब किसान ईश्वरदयाल,महीपाल,नरसिंह किसानों ने देखा कि डेढ़ सौ फुट से अलग दोनों साइड से तीन-तीन फुट जगह फालतू ले ली गई है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है।
सरकार कंपनियों से मिलकर किसानों को चाहती है लूटना : सुभाष गुर्जर
सुभाष गुर्जर ने बताया कि सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों से मिलकर किसानों की जमीनों को बर्बाद करना चाहती है। जमीन के भाव कौडियो मे दिए गये और उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसान को तीन-तीन फुट जगह का पैसा नहीं दिया गया तो सड़क पर काम नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईवे से संबंधित जो भी अधिकारी है वह मौके पर पहुंचकर किसानों की संतुष्टि करें। ताकि किसान को किसी प्रकार का नुकसान ना हो। अगर कंपनी का ठेकेदार जबरदस्ती करेगा तो उसका जिम्मेदार खुद होगा और मौके पर टेन्ट लगाकर धरना दिया जायेगा। किसान अपनी एक इंच जमीन भी सर्वे से अलग नहीं देगे।
मौके पर ये सभी किसान रहे मौजूद
मौके पर किसान नेता दलबीर कैल महिपाल,सजीव गुर्जर मेम्बर पंचायत धौडंग ईश्वरदयाल,नरसिंह,रवि मैहला,जय सिंह,धर्मपाल,सरदार कुलदीप सिंह,जसपाल जसबीर सिंह ओमपाल आदि किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : अपहरण करने और मारपीट करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान