किसान नेताओं ने सरकार पर किसानों की आवाज दबाने के आरोप लगाए

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोके जाने पर किसान संगठनों ने सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया। इस दौरान तय किए हुए स्थानों पर किसान नेता और किसान एकत्रित हुए और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों के घरों का घेराव किया। किसान नेताओं ने सरकार पर किसानों की आवाज दबाने के आरोप लगाए ।

ज्ञात रहे कि किसानों की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर 5 मार्च को चंडीगढ़ में आंदोलन किया जाना था, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने 4 मार्च को ही किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया । 5 मार्च को जब किसानों ने चंडीगढ़ की ओर कूच किया तो पुलिस ने छापे मारकर और दीवारें लांघकर कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। एसकेएम की अगुवाई में किसान आज पंजाब के सभी मंत्रियों व आप विधायकों के घरों का घेराव किया।

किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता : उगराहां

सुनाम में धरने को संबोधित करते जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि संघर्षों को डंडे और सत्ता के जोर से कभी नहीं दबाया जा सकता। किसानों का आंदोलन जारी रहेगा । सरकार अपनी बचकानी आदतों का त्याग करें अन्यथा लोग के पास बड़ी शक्ति है । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सोमवार को मुक्तसर जिले के तीन विधायकों की कोठियों का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली।

किसानों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लंबी के विधायक व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, मुक्तसर के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और गिद्दड़बाहा के विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के निवास आगे धरना प्रदर्शन किया। विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ की कोठी के घेराव दौरान कीरती किसान यूनियन के नेतृत्व में बड़ी गिनती में किसान शामिल हुए और चक्क रोड स्थित विधायक की कोठी समक्ष धरना लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली।

सीएम के साथ बैठक बेनतीजा रहने पर बिफरे किसान

प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 3 मार्च को किसानों के साथ बैठक बीच में अधूरी छोड़ दी थी। ये बैठक बेनतीजा रहने से किसानों में रोष है। इसके बाद चंडीगढ़ जा रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कई किसानों को रास्ते में रोक दिया ताकि किसानों के चंडीगढ़ प्रदर्शन के कार्यक्रम को विफल किया जा सके। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों की कोठियों का घेराव किया जा रहा है। इसी क्रम में मुक्तसर के विधायक की कोठी का घेराव भी किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पेंद्र धालीवाल गिरफ्तार