Rohtak News: रोहतक में मुआवजे की मांग को लेकर डीसी आफिस के बाहर किसानों ने दिया धरना

0
176
रोहतक में मुआवजे की मांग को लेकर डीसी आफिस के बाहर किसानों ने दिया धरना
रोहतक में मुआवजे की मांग को लेकर डीसी आफिस के बाहर किसानों ने दिया धरना

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान सभा के बैनर तले किसानों ने रोहतक में डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों ने कहा कि समय पर मुआवजा न मिलने के कारण उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में नेता वोट मांगने उनके दरवाजे पर आएंगे। विधानसभा चुनाव में उनसे जवाब मांगा जाएगा। किसान सभा के महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि किसानों की फसल नुकसान के मुआवजे के मामले लंबे समय से लंबित हैं। इसी तरह फसल बीमा योजना में किसानों को क्लेम देने के मामले भी लंबित हैं। इनका समाधान न होने के कारण किसान मुआवजे से वंचित हो रहे हैं। साथ ही किसानों में सरकार के प्रति रोष भी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन मांगों का समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए किसानों ने डीसी कार्यालय के बाद प्रदर्शन किया। यदि अब भी समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग है कि रबी 2022 का बकाया 7 करोड़ रुपए मुआवजा किसानों के खातों में डाला जाए। खरीफ 2023 का लाखनमाजरा खंड का 59 लाख 90 हजार रुपए वापस आ गया है, उसे जल्द मंगाकर किसानों के खातों में डाला जाए। खरेंटी, चांदी, भगवतीपुर, टिटौली, सुंदरपुर, समरगोपालपुर, गिरावड़, ब्राह्मणवास, बालम, बनियानी, गरनावठी, ककराना, माडोधी, आवल, काहनौर, निगाना, पटवापुर, तैमूरपुर, मसूदपुर आदि गांवों का रबी 2023 की ओलावृष्टि का करीब 20 करोड़ रुपए का मुआवजा सरकार से स्वीकृत करवाकर किसानों को दिया जाए। किसानों को बीमा क्लेम जल्द दिया जाए।