Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू

0
98
Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू
Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रदेश के किसानों और किसान संगठनों से एक बार फिर कहा है कि उन्हें विरोध और प्रदर्शन का रास्ता छोड़कर केंद्र सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या और परेशानी का हल आपसी बातचीत से ही संभव हो सकता है। विरोध प्रदर्शन करना और हठ पर अड़े रहने से सभी का नुकसान होता है।

भाजपा नेता गिद्दड़बाहा में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान यह सब कह रहे थे। इस दौरान बिट्टू ने आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार और कांग्रेस पर खूब प्रहार किए। बिट्टू ने कहा कि मौजूदा सीएम प्रदेश को संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मोदी ही कर सकते हैं पंजाब की समस्याओं का हल

इस दौरान बिट्टू ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के पक्ष में है और राज्य से संबंधित किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए तैयार है। बिट्टू ने गिद्दड़बाहा से भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत बादल के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि यदि वे अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें। रवनीत ने कहा कि आज कई छोटे-बड़े राज्य विकास के मामले में पंजाब से काफी आगे निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi News : केजरीवाल मामले में 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

आज केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत जैसी अनेक ग्रामीण योजनाओं के लिए राज्यों को धन मुहैया करा रही है। केंद्र सरकार ने गांवों में महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए साहसिक कदम उठाए हैं। रोजगार के मामले में भी केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। यहां तक कि रेलवे भी युवाओं के लिए रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है। हम आने वाले समय में पंजाब के युवाओं के लिए केंद्र सरकार के विभागों में भर्ती के लिए कैंप लगाएंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त