सरकार द्वारा 4 महीनों में लगाए जाएंगे 2356 कृषि सोलर पंप

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रदेश में दिन प्रतिदिन गिरते भूजल पर चिंता जाहिर करते हुए किसानों को माइक्रो सिंचाई प्रणाली (ड्रिप या स्प्रिंकलर) का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सिंचाई पद्धति भी पूरी तरह से सफल है और प्रदेश के कई किसान इसका सफलता पूर्वक प्रयोग कर रहे हैं।

अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे किसानों को लगातार प्रत्साहित कर रही है जो इस तरह की पद्धति का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को सरकार सब्सिड़ी पर सोलर पंप मुहैया करवा रही है। इन पंपों के लगने से किसानों को सिंचाई के लिए रात के समय खेतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये पंप दिन के समय काम करेंगे। इससे न केवल डीजल पर आने वाला खर्च बचेगा, बल्कि शून्य प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन होगा, जिससे अधिक टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जीवन में सफलता के लिए निरंतर मेहनत करें : डॉ. रवजोत सिंह

राज्यभर में कृषि के लिए 2,356 सोलर पंप लगाए जाएंगे

कृषि क्षेत्र में हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा राज्यभर में कृषि के लिए 2,356 सोलर पंप लगाए जाएंगे। अमन अरोड़ा ने राज्य में कृषि के लिए मैसर्स एवीआई एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पीवी पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, और मैसर्स हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड को 2,356 सोलर पंप लगाने संबंधी वर्क आॅर्डर सौंपे।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इन कंपनियों को पारदर्शी और निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है। इन पंपों को लगाने का कार्य चार महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि 3, 5, 7.5 और 10 एचपी क्षमता वाले सोलर पंपों के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 60% और अनुसूचित जाति के किसानों को 80% सब्सिडी उपलब्ध है। अमन अरोड़ा ने पेडा के अधिकारियों को किसानों की भलाई के लिए और अधिक कृषि सोलर पंप लगाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में आज कई जगह बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान