• ड्रोन विधि को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं किसान- विकसित भारत संकल्प यात्रा का छाजपुर कलां और धनसौली पहुंचने पर किया स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज),Farmers Should Adopt Drone Method As Much As Possible, पानीपत : भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव छाजपुर और धनसौली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। डॉ अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है।

 

सरकार जनता के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के सरकार द्वारा निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है, ताकि लोग इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जाएगा।

 

 

किसान उठाएं ड्रोन पद्धति का लाभ : अर्चना गुप्ता

डॉ अर्चना गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित किसानों का आह्वान किया कि वे कृषि एवम किसान कल्याण विभाग द्वारा योजना के तहत ड्रोन पद्धति की अच्छी तरह जानकारी लें और इसका उपयोग भी करें,यह ड्रोन खेतों में दवाई छिडक़ाव के काम को आसान ही नहीं करता बल्कि छिडक़ाव भी सही तरीके से करता है। इससे समय और पानी दोनो की बचत होती है। स्वयं सहायता समूहों के लिए इस पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है और किसान उत्पादक संगठन(एफपीओ) को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा,नगराधीश राजेश सोनी, डीएफएफसी आदित्य कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ अर्चना गुप्ता ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मौके पर ही गैस किट प्रदान की और उत्कृष्ट और गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook