Haryana News: हरियाणा में देशी गाय पालने वाले किसानों को मिलेगी हर साल 30 हजार रूपए अनुदान राशि

0
406
हरियाणा में देशी गाय पालने वाले किसानों को मिलेगी हर साल 30 हजार रूपए अनुदान राशि
हरियाणा में देशी गाय पालने वाले किसानों को मिलेगी हर साल 30 हजार रूपए अनुदान राशि

Gauseva Sammelan, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी  सोमवार को पंचकूला के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा सम्मेलन में हरियाणा को बेसहारा गौवंश मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ करते हुए गौवंश संरक्षण और गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने गौशाला एवं गौसदन विकास योजना के अंतर्गत गौशालाओं को वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए चारा अनुदान के लिए 32.73 करोड़ रूपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की.

किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सीएम नायब सैनी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेती के साथ- साथ पशुपालन करने वाले किसानों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जो किसान देशी गाय का पालन करेगा, उसे प्रति गाय 30 हजार रूपए सालाना अनुदान राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय का दूध अमृत समान होता है और वैज्ञानिक शोध में यह बात प्रमाणित हो चुकी है.

अमृत के समान गाय का दूध

उन्होंने कहा कि देशी गाय का दूध उसकी A- 2 आनुवांशिकी के कारण डाइबिटीज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यन्त लाभकारी है. गाय का दूध मां के दूध के समान गुणकारी माना गया है. गाय का दूध तो अमृत है ही, साथ ही गोमूत्र तथा गोबर को भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार बड़ा उपयोगी माना गया है.

हरियाणा सीएम ने कहा कि इन वैज्ञानिकों तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अब फिर से हमें देशी गौवंश की उपयोगिता को समझना होगा. हमें उनके विकास के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि हम अपनी अमूल्य निधि गौधन को सुरक्षित रख सकें. हमारी सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी निरंतर इस दिशा में और बेहतर प्रयास करते रहेंगे.