झज्जर : ढासा बार्डर धरने पर किसानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

0
373

धीरज चैहल, झज्जर :
किसान नेताओं ने बताया कि देश के साथ साथ पूरा विश्व कोरोना क्यों हमारी से लड़ रहा है तो इसलिए किसानों ने कोरोना महामारी को देखते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। किसान नेता दीपक धनखड़ के मुताबिक आज धरने पर कुल 50 किसानों ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि आज बरसात होने के चलते कम किसान धरने पर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर दोबारा से धरने पर आएंगे तो बाकी बचे हुए किसानों को भी कोरोना की दूसरी डोज दी जाएगी।
वही कोरोना वेक्सीन लगवाने वाले किसान के मुताबिक किसान नेताओं ने उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया था जिसके मद्देनजर उन्होंने वैक्सीन लगवाई है। किसान नेता दीपक धनखड़ ने बताया की मौसम विभाग ने 2 दिन की बरसात की सूचना दी थी दो कि आज हुई है जिससे किसानों के चेहरे पर बहुत ज्यादा खुशी है क्योंकि इस वक्त किसान को बरसात की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है एक तरफ तो धान की खेती होती है वही बाजरे की पकाई का भी समय चल रहा है जिसमें पानी की आवश्यकता होती है जो बरसात से पूरी हो गई है। इसके साथ-साथ किसानों ने इस बात को दोहराया कि कृषि कानून पर जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएंगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर किसान नेता दीपक धनखड़, कृष्ण धनखड़ ,वीरेंद्र डागर, सतवीर एडवोकेट, प्रवीण अहलावत ,सोनू धनखड़, दीपक हुड्डा समेत तमाम किसान मौजूद रहे।