प्रवीण वालिया, करनाल:
Farmers Protested: गांव शेखुपुरा के रकबे में निकाली जा रही बिजली टॉवर लाईन की एवज में प्रभावित किसानों को मुआवजा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रभावित किसानों के साथ मौके पर पहुंच कर नारेबाजी की।

Also Read: बढ़ती लू कारण पंजाब सरकार का स्कूली बच्चों के लिए फ़ैसला Summer Vacation Will Be Of 45 Days

किसानों को दिया जाए मुआवजा (Farmers Protested)

इस अवसर पर भारी पुलिस बल जिला प्रशासन की ओर से तैनात किया गया था। प्रशासन की ओर से किसी भी संभावित अप्रिय घटना न घटित न हो को लेकर बीडीपीओं नीतिन यादव खंड कुंजपुरा बतौर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट, बिजली निगम एसडीओं भूपेंद्र सिंह सहित सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि बिजली की लाईन निकालने के लिए उनकी जो भूमि ली गई है। उसकी एवज में किसानों को मुआवजा दिया जाए।

किसानों को मुआवजा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया (Farmers Protested)

मौके पर रोष प्रदर्शन करने के उपरांत भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने करनाल स्थित मिनी सचिवालय पहुंच कर उपायुक्त अनीश कुमार यादव को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। बता दे कि करनाल सहकारी शुगर मिल में लगाए गए बिजली सयंत्र से होंने वाले बिजली उत्पादन को ग्रिड में सप्लाई दिए जाने को लेकर बिजली टॉवर लाईन का निर्माण किया जा रहा है। जिसकों लेकर किसान मुआवजा दिलवाएं जाने की मांग कर रहे है। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने कहा कि बिजली टॉवर लाईन का निर्माण करने के लिए जो भूमि प्रयोग में लाई जा रही है। उसके बारे में किसी भी किसान को लिखित व मौखिक तौर पर सूचना नही दी गई है। जबकि किसान को इस बारे में अवगत कराना चाहिए था। अब इस स्थिति में किसानों को टरकाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने कहा कि जल्द ही भाकियू राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुला कर इस मामले को उठाया जाएगा।

इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद (Farmers Protested)

इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, कोर कमेटी चेयरमेन यशपाल राणा, सरंक्षक महताब कादियान, किसान नेता सुरेंद्र बेनीवाल, दिलावर सिंह डबकोली, प्रदीप सागवान, शीला संगवाल, वेदपाल, सतबीर मढाण, पप्पू लाठर, महाबीर लाठर, पूर्ण सिंह पाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Also Read: तेज रफ्तार ट्राला ने मारी बाइक को टक्कर दंपति घायल,पत्नी की हालत गंभीर Trolley Hit The Bike

Also Read: जिले में इस साल 150 एकड़ जमीन को बागों के दायरे में लाया जाएगा : डीसी रंधावा Shaheed Bhagat Singh Nagar

Connect With Us : Twitter Facebook