Aaj Samaj (आज समाज), Farmers Protested, करनाल, 6जून, इशिका ठाकुर:
शाहबाद में किसानों ने सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद को लेकर रोष प्रदर्शन किया, इसको को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो किसानों को मजबूरन 6 जून को हाईवे जाम करना होगा। अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार सरकार के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को सरकार के साथ बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ भेजा था लेकिन वहां भी किसानों की बैठक असफल रही।
किसानों द्वारा दी गई चेतावनी के मद्देनजर कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन ने अमृतसर दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन द्वारा थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई थी। समूचे पुलिस बल को हाईवे पर तैनात किया गया है। किसानों से निपटने के लिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड और वाटर कैनन भी तैनात कर दिए गए थे।
मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। दोनों तरफ से टकराव के आसार दिखाई दिए, लेकिन किसानों की भारी भीड़ द्वारा पुलिस प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम कर दी गई और किसान मुख्य मार्गों को छोड़कर छोटे-छोटे रास्तों से नेशनल हाईवे पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करते हुए हजारों किसानों ने अनिश्चित काल के लिए हाईवे जाम कर दिया।
किसानों की मांग है कि जब तक सरकार सूरजमुखी की फसल की खरीद एमएसपी पर नहीं करेगी तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा हाईवे पर ही पानी तथा लंगर की भी व्यवस्था की गई।
प्रदर्शन के दौरान बात करते हुए किसान नेता हर्षदीप चढूनी ने कहा की सरकार सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर ना खरीद कर भावांतर योजना के अंतर्गत खरीदना चाहती है, सरकार ने भावांतर योजना के तहत आलू तथा टमाटर के साथ साथ अन्य सब्जियों की भी खरीद की थी जिनकी पेमेंट आज तक किसानों को नहीं मिली है तो इसस साफ पता चलता है कि सरकार किसानों को भटका ना चाहती है ताकि किसान सड़क जाम ना करें, परंतु किसान सरकार के बहकावे में नहीं आएंगे और अपना प्रदर्शन जब तक जारी रखेंगे तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी।
प्रदर्शन की अगुआई कर रहे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक किसानों की सूरजमुखी को MSP पर खरीदने की मांग पूरी नहीं होती और सूरजमुखी की कीमत 6400 रुपये किसानों को नहीं मिलती, तब तक नेशनल हाईवे जाम रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में मीटिंग भी हुई थी लेकिन सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। चढूनी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से बातचीत हो रही है लेकिन सरकार के जवाब देने की वजह से किसान सड़क जाम करने के लिए मजबूर हैं। गुरनाम सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शन में सूरजमुखी की फसल लगाने वाले सभी किसान मौके पर मौजूद हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा की सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेट्री उमाशंकर किसानों की इस नाराजगी के जिम्मेवार हैं।
यह भी पढ़ें : Mission Buniyaad : मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा आयोजित
यह भी पढ़ें : International Yoga Day : योग का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ.अमित पुंज
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…