Farmers Protest: सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर बैठे किसान

0
397
Farmers Protest
सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर बैठे किसान

Aaj Samaj (आज समाज), Farmers Protest, चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। किसान शाहाबाद-मारकंडा में जीटी रोड पर बैठ गए हैं और पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेडिंग उन्हें घेर लिया है। इसके बाद मौके पर तनावपूर्ण माहौल है।टकराव के मद्देनजर पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात कर दी है। वहीं प्रदर्शन के चलते गुरुद्वारा साहिब से लंगर मंगाया गया है।

  • टकराव के मद्देनजर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात

किसानों को हाइवे पर चढ़ने से नहीं रोक सकी

बता दें कि किसानों ने प्रशासन व सरकार को छह जून को नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी थी और इसका अल्टीमेटम का अंतिम दिन था। अल्टीमेटम खत्म होते ही किसान सड़क पर उतर आए लेकिन पुलिस उन्हें हाइवे पर चढ़ने से नहीं रोक सकी। पुलिस प्रशासन ने किसानों को बराड़ा चौक पर रोकने की तैयारी की थी। वहां दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वहां पर व्रज वाहन भी तैनात किए थे, ताकि आगे बढ़ते किसानों को पानी की बौछार से रोका जा सके। लेकिन किसानों ने मारकंडा पुल की तरफ से हाईवे जाम कर दिया।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि जब तक हमारी सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक नेशनल हाईवे जाम रहेगा। उन्होंने कहा, इस बारे में बैठक भी हुई थी लेकिन सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। चढ़ूनी ने कहा कि प्रशासन से बातचीत हो रही है लेकिन सरकार के जवाब देने की वजह से वे भी बेबस हैं।

दो जून को दी थी चेतावनी

किसानों ने इसको लेकर 2 जून को सड़क जाम की चेतावनी दी थी। इस बीच डीसी शांतनु शर्मा और एसपी सुरेंद्र सिंह ने किसानों की महापंचायत में पहुंचकर उनके एक प्रतिनिधि मंडल को सरकार के साथ वार्ता के लिए अधिकारियों संग चंडीगढ़ भेजा था, लेकिन सरकार के साथ बैठक बेनतीजा रही थी।

जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि सरकार सूरजमुखी की भावांतर योजना के तहत खरीद करने के लिए तैयार है, लेकिन किसान सरकार के इस सुझाव का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस योजना से किसानों का प्रति क्विंटल एक हजार से अधिक का नुकसान हो रहा है, इसलिए फसल की एमएसपी पर खरीद हो।

यह भी पढ़ें : President Murmu: भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

यह भी पढ़ें : Manipur Crisis Update: मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 घायल

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए

यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम

Connect With Us: Twitter Facebook