इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी न करने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के सदस्यों ने करनाल सहकारी शुगर मिल परिसर में दोपहर 12 से 2 तक के लिए धरना प्रदर्शन किया, धरने प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने तोल कांटे को बंद कर दिया जिसके चलते किसानों का गन्ना पिराई के लिए मिल में नहीं पहुंचा। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से गन्ने की कीमतों को तुरंत प्रभाव से बढ़ाने की भी मांग की।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के नेता सुरेंद्र काछवा कहा कि सरकार हर वर्ष गन्ने का रेट बढ़ाती है, लेकिन इस गन्ना पिराई सत्र में सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया। जिसके लिए किसान काफी समय से रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं । वहीं आज जिले भर के किसानों ने गन्ने के रेट को बढ़ाकर 450 रुपए करने की मांग को लेकर सहकारी शुगर मिल में 2 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया है
बड़े आंदोलन करने की घोषणा कर सकते हैं
प्रदर्शन कर रहे किसानों का यह भी कहना है कि आने वाले 5 दिन तक भारतीय किसान यूनियन के सदस्य शुगर मिल गेट के बाहर बैठकर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार गन्ने की फसल का रेट नहीं बढ़ाती तो चढूनी ग्रुप ने 10 जनवरी को करनाल में प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए बड़े आंदोलन करने की घोषणा कर सकते हैं ।
गौरतलब है कि सरकार ने पुराने दाम 362 रुपए प्रति क्विंटल के आधार पर ही गन्ना खरीदने की अधिसूचना जारी की हुई है। इस अधिसूचना के बाद किसानों का रोष बढ़ता जा रहा है। किसान अब 450 प्रति की किवंटल गन्ने की फसल के रेट की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : जिला में लिंगानुपात 1 हजार लड़कों की तुलना में 896 से बढ़कर हुआ 903
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित