Aaj Samaj (आज समाज), Farmers Protest Delhi, नई दिल्ली:  किसान आंदोलन को उग्र होता देखकर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। गाजीपुर, नोएडा, बदलपुर, गुरुग्राम, सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा भारी सुरक्षाबल मौजूद हैं। गाजियाबाद या गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते एनएच-24 के यूपी गेट फ्लाईओवर पर फिलहाल आवाजाही पर कोई बैन नहीं है, लेकिन बैरिकेडिंग के कारण ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है। नोएडा सेक्टर 62 से यूपी गेट और यहां से दाएं मुड़े वहां से लिंक रोड और मोहन नगर और फिर बाएं मुड़े कौशांबी, वैशाली से आनंद विहार पहुंच जाएंगे।

दिल्ली से बाहर इन रास्तों से जाएं यात्री

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है, जिसके कारण लोगों को यातायात में दिक्कत हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से बाहर जाने के लिए इन रास्तों की सलाह दी है। जैसे दिल्ली से यूपी के लिए यात्री लोनी, चिल्ला, अशोक नगर के ट्रांजिट पॉइंट्स से जा सकते हैं वहीं दिल्ली से हरियाणा के लिए जोंती, औचंदी, सफियाबाद, प्याऊ मनियारी से जा सकते हैं।

सिंघु बॉर्डर से सोनीपत में एंट्री बंद, डायवर्जन लागू

सिंघु बॉर्डर को सोनीपत व दिल्ली पुलिस ने मिलकर सील कर दिया है। दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और बदलाव लागू किए गए हैं।

बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ से टिकरी बॉर्डर तक सील

बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ से टिकरी बॉर्डर तक का हिस्सा पूरी तरह सील कर दिया गया। झाड़ौदा बॉर्डर को फिलहाल आवाजाही के लिए खुला रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि टिकरी बॉर्डर के आसपास भी डायवर्जन रहेगा। हरियाणा के झज्जर में डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि अभी हालात शांतिपूर्ण हैं। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। पैदल यात्रियों की आवाजाही समान्य है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook