Punjab News : किसान संगठन तेज करेंगे आंदोलन

0
120
Punjab News : किसान संगठन तेज करेंगे आंदोलन
Punjab News : किसान संगठन तेज करेंगे आंदोलन

26 नवंबर से शुरू होगा आमरण अनशन : डल्लेवाल

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर फरवरी से पंजाब की सीमाओं पर बैठे किसान संगठनों ने अब अपना आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इस संबंधी ऐलान करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा है कि 26 नवंबर से आमरण अनशन करके एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में अपना आंदोलन तेज करेंगे।

ज्ञात रहे कि किसान आंदोलन दो के तहत पंजाब के कुछ किसान संगठन सैकड़ों किसानों के काफिले के साथ दिल्ली की तरफ बड़े थे लेकिन उन्हें पंजाब की सीमा के अंदर ही रोक दिया गया। जिसके बाद फरवरी से ही किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम

केंद्र सरकार की उदासीनता से किसान हताश

किसान संगठन का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करने के बाद भी केंद्र सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। आज देश का अन्नदाता चारों तरफ से परेशानियों से जूझ रहा है जबकि सरकारें केवल वोट की राजनीति तक ही सिमट चुकी हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आरोप लगाया कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से उदासीन है जिसका खामियाजा देशभर के किसान भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों से कई बार वार्ता की गई लेकिन उनकी मांगों को हक करने संबंधी को पुख्ता कदम नहीं उठाया गया। डल्लेवाल ने कहा कि वह 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। किसान नेता ने कहा कि केंद्र ने 18 फरवरी से प्रदर्शनकारी किसानों से उनकी मांगों को लेकर कोई बातचीत नहीं की है।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़