हाई कोर्ट के आदेशों पर किसानों ने खोला NH44

0
418
Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court
Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान, हाई कोर्ट के आदेशों की करेंगे पालना,NH44 को खोल देंगे किसान,सरकार ने मानी किसानो की दोनों मांगें।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को किया बंद

Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court
Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court

धान की सरकारी खरीद शुरू न होने को लेकर कल भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को बंद कर दिया था .वही बार-बार प्रशासन के साथ वार्ता होने के बाद भी कोई निष्पक्ष नहीं निकला जिसके बाद किसानों ने रात के समय में भी नेशनल हाईवे को बंद रखने की अपील की पूरी रात बरसात के दौरान किसान धरने पर डटे रहे, वही आज सुबह एक बार फिर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और प्रशासन के बीच बातचीत हुई बातचीत के बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के ऑर्डर नेशनल हाईवे को खुलवाने के लिए आए हैं। माननीय अदालत के आदेशों की पालना करते हैं और जाम को खोल दिया जाएगा।

सरकार और किसानों के बीच सहमति

Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court
Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court

इसके साथ ही प्रशासन ने कहा है कि जो फसल मंडियों में पड़ी है, उसकी भराई शुरू कर दी जाएगी। लेकिन पर्चे 1 अक्टूबर को करेगे और 22 की जगह अब 30 किवंटल प्रति एकड़ तक धान सरकार उठाएगी। इससे किसान की धान खराब नही होगी और पूरी धान की खरीद हो जायेगी। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार डरती है, इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट का सहारा लिया। हम लोग सड़क पर बैठे हैं,सरकार भी सड़क पर आकर हमसे बातचीत करें। अगर सरकार लाठी मारना चाहती है तो हम खाने के लिए भी तैयार है,देखते है पहले कौन हारता है,हम या सरकार।

किसानों को जीत की बधाई

Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court
Farmers Opened NH44 On The Orders Of High Court

गुरनाम सिंह चढूनी ने इस धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सभी किसानों को जीत की बधाई दी और सभी का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब से दिल्ली जाने वाले सावधान, हाईवे हो गया जाम

ये भी पढ़ें: रियल एस्टेटकंपनी ने ली करोड़ो डकारे, 147.81 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में युवा पति-पत्नी ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें: राजकीय महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

 Connect With Us: Twitter Facebook