कैबिनेट मंत्री ने बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं संबंधी समीक्षा बैठक की
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के बागवानी मंत्री महिंदर भगत ने प्रदेश के किसानों को फसल चक्र से निकलने और बागवानी अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बागवानी सहित अन्य सहायक धंधे अपनाकर किसान अपनी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज किसानों को फसल चक्र से निकलने की जरूरत है। बागवानी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और विभिन्न योजनाओं संबंधी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक के दौरान विशेष मुख्य सचिव बागवानी केएपी सिन्हा ने मंत्री को सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल, करतारपुर (जालंधर), सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो, धोगड़ी (जालंधर), पठानकोट में लीची के बाग और सैरिकल्चर कर रहे किसानों संबंधी विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान बागवानी निदेशक शैलिंदर कौर ने विभाग के कार्यों और किसानों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम
यह भी पढ़ें : Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक
इस मौके कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को किसानों की भलाई के लिए चल रही मौजूदा योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि किसानों को राज्य सरकार की किसानों की भलाई योजनाओं संबंधी और जानकारी मिल सके। इस मौके मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे बागवानी गतिविधियों को अधिक से अधिक अपनाएं।
बैठक के दौरान निदेशक बागवानी शैलिंदर कौर ने बताया कि भारत सरकार की योजना एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत पंजाब राज्य से बागवानी विभाग नोडल एजेंसी है और इस योजना के तहत देश में पंजाब राज्य में सबसे अधिक प्रगति होने पर भारत सरकार से विभाग ने पहले नंबर का पुरस्कार प्राप्त किया है, जिस पर मंत्री जी ने खुशी जाहिर की। निदेशक बागवानी ने बताया कि राज्य में सैरिकल्चर योजना को उत्साहित करने के उद्देश्य से मलबरी और एरी सिल्क के अलावा टसर रेशम के उत्पादन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…