Haryana News: पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव

0
181
Haryana News: पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव
Haryana News: पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव

हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जा रही 24 फसले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच करने के सवाल पर कड़ा जवाब दिया। आरती राव ने कहा कि पंजाब के किसानों को अपने क्षेत्र यानि की पंजाब में ही आंदोलन करना चाहिए। किसानों को पंजाब की सरकार के सामने अपनी मांगे रखनी चाहिए। किसी दूसरे प्रदेश में अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना ठीक नहीं है। दिल्ली व हरियाणा की शांति भंग करने का पंजाब के किसानों को कोई अधिकार नहीं है।

हरियाणा का किसान आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। पूरे देश में हरियाणा एक मात्र ऐसा राज्य है जहां किसानों की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री गत दिवस सोनीपत में पत्रकारों के सवालों को जवाब दे रही थी। आरती राव ने कहा कि पंजाब की सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए। उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए। आरती राव ने किसानों के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है। किसान नेता जो मांग कर रहे हैं, पार्टी पहले से दे रही है।

हरियाणा में बनाई जाएंगी 35000 बीमा सखी

इस मौके पर आरती राव ने कहा कि पीएम मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। हरियाणा से इस योजना के तहत 35000 बीमा सखी बनाई जाएंगी। इससे जुड़ने वाली महिलाओं को पहले महीने से 7000 रुपए वेतन मिलेगा। वहीं दूसरे साल में 6000 और तीसरे साल में 5000 रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पंजाब पुलिस ने बड़ी त्रासदी को टाला : केजरीवाल