शंभू बार्डर पर हुई बैठक में किसानों ने लिसा फैसला
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बार्डर पर धरना दे रहे किसाना 14 दिसंबर को एक बार फिर शंभू बार्डर से हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच करेंगे। आज शंभू बार्डर पर हुई किसानों की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके है। लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बार्डर क्रॉस नहीं करने दिया। किसान नेता तेजबीर सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को 13 दिसंबर को 10 महीने पूरे हो रहे हैं। ऐसे में 13 तारीख को बड़े समागम होंगे।

हाईकोर्ट ने भी याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभू-खनौरी बॉर्डर खोलने की जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखें।

ये भी पढ़ें : भूख हड़ताल पर बैठे खनौरी बार्डर के सभी किसान