पंजाब के किसानों से अंबाला के डीसी और एसपी ने की बात
Punjab Farmers Protest (आज समाज) अंबाला: शंभू बार्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुए पंजाब के 101 किसानों के जत्थे हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है। हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पहले से ही घग्गर नदी पर बने पुल पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। यहां पर हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्द्धसनिक बल की टूकड़ियों को भी तैनात किया है। ताकि किसानों को यहां से आगे न जाने दिया जाए। वहीं आज फिर किसानों ने हरियाणा पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। किसानों ने बैरिकेडिंग के आगे लगाई हुई जाली को तोड़ बैरिकेड को भी तोड़ने का प्रयास किया।
पुलिस ने वाटर कैनन का भी किया प्रयोग
किसानों की इस कार्रवाई पर हरियाणा पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग भी किया। ्रपुलिस की इस कार्रवाई में एक किसान के घायल होने का समाचार है। वहीं इससे पहले अंबाला के डीसी और एसपी किसानों से बातचीत के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर तक मामले में बड़ा डेवलपमेंट होने जा रहा है। आपकी मांगें सरकार तक पहुंचाई गई हैं। आप हाईकोर्ट पर भरोसा कीजिए। हाई पावर कमेटी से मीटिंग जल्द करवाई जाएगी। मगर आप सिर्फ हमारी बात मानें।
ये भी पढ़ें : अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद