Hisar News: पंजाब के किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे हिसार के किसान

0
250
Hisar News: पंजाब के किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे हिसार के किसान
Hisar News: पंजाब के किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे हिसार के किसान

24 घंटे की भूख हड़ताल पर है 100 से ज्यादा किसान
Hisar News (आज समाज) हिसार: मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला व शंभू बार्डर पर धरना दे रहे किसानों को अब हरियाणा के किसानों का साथ मिलना शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत आज हिसार से हो चुकी है। आज हिसार के लघु सचिवालय के पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 100 से ज्यादा किसान 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे है। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी संदीप सिवाच ने कहा कि हिसार में आज यह अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान आज रात को भी यहीं पर डेरा लगाकर रहेेंगे।

उनका अनशन कल 10 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद कल सरकार के साथ चंडीगढ़ में किसान कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक के बाद जैसे ही आदेश आएंगे वैसा ही किसान आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं जिला प्रधान सतीश बेनीवाल ने कहा है कि सरकार इसी तरह आंदोलनकारी किसानों की मांगों को न मानकर तानाशाही रवैया अपनाए रखती है तो देश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।

किसानों से बातचीत करें सरकार

किसान नेता संदीप सिवाच ने कहा कि किसान बॉर्डर पर 10 महीने से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं मगर सरकार किसानों का दिल्ली जाने वाला रास्ता रोक रही है जो सही नहीं है। जगजीत सिंह डल्लेवाला भूख हड़ताल पर बैठे हैं, मगर सरकार वार्ता करने के बजाय तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रही है। किसानों पर बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। संदीप सिवाच ने कहा कि हरियाणा के किसानों की मांग है कि सरकार बॉर्डर पर बैठे किसानों से बातचीत करे।

ये भी पढ़ें : Parliament Day 20: लोकसभा में आज पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक