डेराबस्सी: डेराबस्सी के किसानों ने बनाई रोड संघर्ष कमेटी

0
464

यशपाल, डेराबस्सी:
आज गाँव धनौनी के गुरुद्वारा साहब में यहाँ से नये बनने वाले’ ग्रीन हाईवे’ के सम्बन्ध में किसानों की एक स•ाा आयोजित हुई और इस दौरान रोड संघर्ष कमेटी का गठन कर इसका प्रधान बलजिंदर सिंह शेखपुरा को नियुक्त किया गया। इस मौके रोड संघर्ष कमेटी पंजाब के को आॅडीर्नेटर गुरदयाल सिंह बुट्टर •ाी उपस्थित थे। जिक्र योग्य है कि •ाविष्य की योजनाओं के तहत, केंद्र सरकार अंबाला से चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। जिसके लिए डेरा बस्सी से पांच ग्रामी के 30-35 गांवों के किसानों की जमीन एक्वायर की जाएगी। किसानों ने मांग करते कहा कि ग्रीन हाईवे के बीच एक्वायर होने वाली किसानों की जमीन सम्बन्धित सरकार किसानों को मार्केट हिसाब के साथ मुआवजा दे, यह कमेटी इस मसले सम्बन्धी देखरेख करेगी। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई 15 फीट और चौड़ाई लग•ाग 250 फीट होने के कारण कई छोटे किसानों की जमीनें किसी काम की नहीं रह जाएंगी। इस क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर निर्•ार हैं अत: उनके लिए रोजगार की समस्या बढ़ जाएगी। एक तरफ पहाड़ जैसी सड़क और दूसरी तरफ घग्गर नदी के कारण यह इलाका एक द्वीप की तरह बनकर रह जाएगा। पंजाब राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष कुलजीत सिंह रंधावा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर धक्केशाही से किसानों की जमीनों को जब्त करने की साजिश कर रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील कि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसानों के हितों की खातिर केंद्र सरकार पर दबाव बनाए और किसानों को पेश आने वाली समस्याओं को हल करे। इस मौके बड़ी संख्या में इलाके के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।