पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं। आज प्रदेश का किसान सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है। पहले किसान सड़कों पर अपनी फसल लिए बैठे रहे। लेकिन एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने का दम भरने वाली भाजपा ने व्यापारियों के हाथों किसानों का शोषण करवाया। किसानों को एमएसपी से कम दम पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। उसके बाद डीएपी खाद के लिए किसानों को रात-रात भर जाग कर लाइनों में लग कर भी भरपूर मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिला।
किसानों ने बिना डीएपी के ही गेंहू की बुआई करनी पड़ी उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पहलवान की दुर्दशा को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि किसी भी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत करना होता है। हुड्डा ने प्रदेश की सरकार को विफल सरकार बताया है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अपराध तेज गति के साथ बढ़ रहा है। प्रदेश में मौजूदा सरकार एक विफल सरकार है। सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे। आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। हुड्डा ने कहा कि गरीबों का हक कांग्रेस ने देने का काम किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में 4 लाख लोगों को 100-100 गज के प्लाट गरीबों को देने को काम किया था।
हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं
राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। उनके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है। बजरंग पूनिया को लेकर भी हुड्डा ने कहा कि जहां खिलाड़ी को लेकर बात हो वहां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: हुड्डा साहब का डेंगू 5 साल तक नहीं उतरेगा: अनिल विज