आज समाज डिजिटल,जींद:

Farmer’s Murder: गांव काकडोद स्थित खेत में बने कमरे के बाहर सोए एक किसान के वार कर हत्या कर दी जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी नरेंद्र बिजरानिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।(Farmer’s Murder) घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फारेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया।

हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया कि दोनों पर हमला क्यों किया गया और इसके पीछे क्या कारण रहे। फिलहाल उचाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि परिजनों ने रंजिश वगैरा से इंकार किया है।

खेत में बने कमरे के बाहर कुलर लगाकर सो रहे थे Farmer’s Murder

जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया उससे गहरी रंजिश दिखाई पड रही है। फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर दोनों पर हमला किसने किया, इसके पीछे क्या कारण रहे। उचाना थाना पुलिस ने मृतक जोगेंद्र के बेटे राहुल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव काकडोद निवासी जोगेंद्र (55) तथा उसके साथी गांव के ही नसीब ने मखंड रोड पर गांव के ही धर्मबीर नंबरदार के खेत ठेके पर लिए हुए हैं। बीती रात दोनों खेत में बने कमरे के बाहर कुलर लगा कर सोए हुए थे। देर रात को अज्ञात लोगों ने दोनों पर भारी वस्तु से उनके सिर पर वार किए। जिसमें जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नसीब गंभीर रूप से घायल हो गया।

किसने किया हमला, क्यों हुआ हमला समेत पहलुओं को खंगालने में जुटी पुलिस Farmer’s Murder

घटना का सुबह उस समय पता चला जब खेतों में जा रहे किसानों को ध्यान कमरें के बाहर चारपाई पर पड़े खून से लथपथ दोनों को देखा। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो जोगेंद्र की मौत हो चुकी थी और नसीब की सांसे चल रही थी। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। नसीब की गंभीर हालात को देखते हुए उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

किसान जोगेंद्र की हत्या तथा उसके साथी नसीब पर जानलेवा हमले से गांव में हडकंप मच गया। डीएसपी के नेतृत्व में पहुंचे अमले ने घटना स्थल का जायजा लिया और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम तथा डॉग स्कवायड को मौके पर बुलाया। उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि फिलहाल मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Read Also: दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोपियों से रिमांड के दौरान बाईक, लोहे की रॉड व नकदी बरामद Bike Recovered From Accused During Remand

Read Also: पंजाबी वेलफेयर सभा कैथल ने बैसाखी पर बांटा खीर का प्रसाद: Punjabi Welfare Sabha

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Read Also : श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

Connect With Us : Twitter Facebook