काकडौद में किसान की हत्या का मामलाः घायल दूसरे किसान की भी हुई मौत Farmer’s Murder

0
289
Farmer's Murder

आज समाज डिजिटल,जींद:

Farmer’s Murder: गांव काकडौद कमरे के बाहर सोए दो किसानों पर हुए हमले में शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल दूसरे किसान नसीब (50) की भी मौत हो गई। जबकि उसके साथी किसान जोगेंद्र (55) की मौके पर ही मौत हो गई थी। उचाना थाना पुलिस ने मृतक किसान नसीब के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

दोहरे हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जो विभिन्न एंगलों से दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही हैं और आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।

दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन

(Farmer’s Murder)गौरतलब है कि गांव काकडौद निवासी जोगेंद्र तथा उसके साथी नसीब पर 13 अप्रैल रात को सोते हुए हमला कर दिया था। इस हमले में जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नसीब को गंभीर हालात में हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर शुक्रवार को नसीब ने भी दम तोड दिया। दोनों के सिर पर भारी वस्तु से वार किए गए थे। किसान जोगेंद्र तथा उसके साथी नसीब की हत्या दूसरे दिन भी रहस्य बनी रही।(Farmer’s Murder)

नसीब की मौत के बाद जांच का रास्ता भी बंद

परिजनों द्वारा किसी पर संदेह न किए जाने के कारण तथा हत्या की रंजिश के ठोस सबूत न मिलने के कारण पुलिस ने मृतक जोगेंद्र के बेटे राहुल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। पुलिस को नसीब से हमलावरों के बारे में सुराग मिलने की संभावना था लेकिन नसीब की मौत के बाद जांच का वह रास्ता भी बंद हो गया।

उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि घायल दूसरे किसान की भी मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। जो दोहरे हत्याकांड से संबंधित विभिन्न तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है।

Read Also: आज भी नहीं बदले जिले के सरकारी स्कूलों के हालात Bad Condition of Govt School

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook