Farmers Movement Part 2 : नाके पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई

0
205
Farmers Movement Part 2

Aaj Samaj (आज समाज),Farmers Movement Part 2, पानीपत : किसान आंदोलन पार्ट 2 को लेकर पानीपत व सोनीपत पुलिस ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक किसानों के लिए नाका लगाने की पूरी तैयारी कर दी है। वहीं गुरुवार को पानीपत पुलिस ने नाके के आसपास सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है। इसके साथ ही मजदूरों द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में रेतली मिट्टी भरने का काम किया गया। उधर शाम के समय डीएसपी पानीपत व जिला डीएसपी ट्रैफिक ने दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया। दूसरी और सोनीपत पुलिस पट्टीकल्याणा नाके पर कम देखने को मिली। वहीं पुलिस ने करीब 3 टन वजनी कंक्रीट के बैरिकेट्स साइड में रखवा दिए ताकि किसानों के आने की सूचना पर थ्री लेयर का नाका लगाया जा सके।

 

Farmers Movement Part 2

उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन पार्ट वन से सबक लेते हुए इस बार किसान आंदोलन पार्ट 2 से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नेशनल हाईवे गांव पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के नजदीक किसानों का रास्ता रोकने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पानीपत व सोनीपत पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ यहां पर दो कंपनियां तैनात की गई है। पुलिस के आलाधिकारी रोजाना अपडेट लेने में लगे हुए हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस की पैनी नजर है। जिसको लेकर पुलिस के आलाधिकारी कई बार दौरा कर जायजा ले चुके हैं। हाईवे पर पुलिस के वाहनों के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एम्बुलेंस रात के समय पुलिसकर्मियों द्वारा पहरा देने के लिए लाइटों की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे, मिट्टी से भरे कट्टे 60 से अधिक बैरिकेड्स आदि की व्यवस्था की गई । दूसरी और किसान आंदोलन के चलते बाहर से आने वाली सब्जियां के दाम 5 से 10 रुपए बढ़ने के मामले सामने आए हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook