Farmer’s Movement: वाहनों के लिए जल्द खुलेगा गाजीपुर बॉर्डर

0
567
Farmer's Movement

Farmer’s Movement पुलिस ने बैरिकेडिंग हटानी शुरू की
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई शुरू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Farmer’s Movement केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब 11 माह से किसान राष्टÑीय राजधानी के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है।

जिसके चलते कोर्ट ने आदेश दिया था कि प्रदर्शन सही परंतु लंबे समय तक राष्टÑीय राजमार्ग को बाधित नहीं किया जा सकता। इसके बाद किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से अपने टेंट हटा लिए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) को बहाल किया गया है। टीकरी बॉर्डर का रास्ता खोलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स भी हटा रही है।

Farmer’s Movement कार्रवाई के आदेश हमें मिल चुके : अधिकारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के चलते करीब 11 माह से बंद दिल्ली से मेरठ वाली लाइन और एनएच-9 की लेन को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटा दिया गया है। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले गुरुवार देर शाम को टीकरी बॉर्डर पर भी बेरिकेडिंग हटा दी गई थी। दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड को हटाने का लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। वहीं पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि किसान नेताओं से प्रदर्शन स्थल से रास्ता देने की बात की जा रही है। अगर वह रास्ता देने को तैयार हो जाते हैं तो आज शाम तक रोहतक रोड को खोल दिया जाएगा।