Farmers Motivated For E-KYC : कृषि अधिकारियों ने क्षेत्र के गांव में नुक्कड़ सभाएं करके किसानों को ई-केवाईसी के लिए प्रेरित किया

0
97
Farmers Motivated For E-KYC
Farmers Motivated For E-KYC

Aaj Samaj (आज समाज),Farmers Motivated For E-KYC,पानीपत : हरियाणा सरकार की दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पानीपत के  डॉ देवेन्द्र कुहाड, उप मण्डल कृषि अधिकारी, पानीपत ने खण्ड मतलौडा के गांव अलुपुर नारा शौदापुर, खुखराना, मतलौडा, वैसर में किसानों को अपनी ई-केवाईसी करवाने के लिए जागरूक  किया। डॉ देवेन्द्र कुहाड, उप मण्डल कृषि अधिकारी, पानीपत ने किसानों को बताया की जिसने  पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत ई केवाईसी नहीं करवाई है वो सभी 25 सितंबर तक करवा ले नहीं तो उस किसान का नाम इस  स्कीम से कट जाएगा। कृषि विभाग, पानीपत की संयुक्त टीम ने  खण्ड मतलौडा के गांव अलुपुर में अटल सेवा केंद्रों पर किसानों की ई-केवाईसी की और उन्हे प्रेरित किया।

खंड कृषि अधिकारी डॉ विजेंद्र जागलान ने बताया कि जिन किसानों की ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है उन सभी किसानों से फोन पर और सरपंचों के माध्यम से बार बार संपर्क करने के बाद भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उनकी लिस्ट उनके गांव के सरपंच, चौकीदार और सीएससी सेंटर पर मिलेगी। किसान अपना नाम चेक करके अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करे। डा विजेंद्र जागलान ने किसानों को बताया कि किसी को कोई समस्या आए तो मुझे मोबाइल नंबर 8168552103 पर संपर्क करे या खंड कृषि अधिकारी कार्यालय मे संपर्क करे। बिजेन्द्र जागलान खण्ड कृषि अधिकारी मतलौडा, संगीता एडीओ, जगपाल चौधरी, जगफूल राठी ,विकास मलिक अन्य किसान भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook