केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं। लगातार तीसरे दिन भी विरोध किसान कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन केलिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन किसान फिर भी शुक्रवार की रात हरियाणा की सिंघु बॉर्डर पर गुजारी। किसान बार्डर से हटने को तैयार नहीं हैं। इसके बाद किसानों ने सिंघु बॉर्डर से नहीं हटने का फैसला लिया है। किसानों से लगातार पुलिस बातचीत कर रही है उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों ने गुस्से में बॉर्डर पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। किसानों के साथ अब कांग्रेस खुलकर साथ दे रही है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार के जरिए किसान नेता व भाकियू अध्यक्ष गुरनाम चढूनी व किसानों को अपना संदेश भेजा। हुड्डा नेकहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर तीन कृषि कानूनोंको राज्य में समाप्त किया जाएगा। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देंगे और किसानों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। हम मांगों का समर्थन करते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों पर समाधान निकालने में विफल रही है। अब हम दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं।