हरियाणा पुलिस ने किसानों को वापस लौटने के आदेश दिए
Ambala News (आज समाज) अंबाला: मांगों को लेकर लंबे समय शंभू व खनौरी बार्डर पर बैटे किसानों ने शुक्रवार को अंबाला के शंभू बार्डर से दिल्ली के रवाना हो चुके है। किसान अंबाला की ओर बढ़ रहे है। पहले जत्थे में 101 किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए है। वहीं आंदोलन की अनुमति न होने के कारण हरियाणा पुलिस ने किसानों को वापस लौटने के आदेश दिए पर किसान 2 बैरिकेड पार कर चुके हैं।
अब उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया है। किसान एमएसपी, कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर से सटे अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है। वहीं हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनकी तरफ स्प्रे कर रही है। पुलिस ने मीडिया को भी वहां से पीछे हटने के लिए कहा है।
अंबाला के इन गांवों में इंटरनेट बंद
हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करवा दिया है। उनके आदेश के मुताबिक अंबाला के गांव डांगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, हरी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ा में इंटरनेट बंद रहेगा। यहां सिर्फ वॉयस कॉल हो सकेगी।
ये भी पढ़ें : Gujarat News: गुजरात पुलिस ने 14 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किए