शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने नारेबाजी की। नहरों में पानी नहीं आने और ग्रामीण अंचल में छह-सात घंटे ही बिजली मिलने पर रोष व्यक्त किया, चेतावनी दी कि किसान दिवस में आईं शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो वह 24 फरवरी को ताजमहल में आत्मदाह करेंगे,किसानों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प्प के ताजमहल देखने पर करोड़ो रूपये बर्बाद हो रहा है लेकिंन किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है अगर अब भी प्रशाशन ने इस और ध्यान नही दिया तो 24 फरबरी को किसानों की तरफ से आत्मदाह किया जाएगा , विकास भवन सभागार में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला हो या एनटीपीसी में घोटाला।सभी मामलों को लटकाए हुए हैं। ऐसे में किसान दिवस का कोई औचित्य नहीं रह गया है। ऐसे में किसान 24 फरवरी को विदेशी राष्ट्र अध्यक्ष के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे।उन्होंने (सीडीओ) मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा, किसान नेता चौधरी सोमवीर यादव ने कहा कि किसानों की समस्या का निराकरण नही हो पाया रहा ,इनर रिंग रोड में हुए घोटाले में दोषी अधिकारियों लर कारवाही नही हो रही है, नहरों में अभी तक टेल तक पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है। बही इस पूरे मामले पर आगरा cdo जे रिभा ने कहा की कल किसानों ने ज्ञापन दिया है उसमें आत्मदाह का जिक्र किया है उसको लेकर आगरा डी एम और एसएसपी को अबगत करा दिया गया है वी आई पी मूवमेंट को देखते हुए कोई भी समस्या 24 फरबरी को उतपन्न नही होने दी जाएगी,
Home राज्य उत्तर प्रदेश Farmers make big announcement before Trump visit, warns of self-immolation on Taj...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.