नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गांव नांगल सिरोही में मिकाड़ा विभाग की ओर से सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के प्रति जागरूक किया। डॉ. मोहिंद्र यादव ने किसानों से फसलों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जमीन के अंदर पानी के अत्यधिक कमी हो गई है।
इस विधि के द्वारा 50 प्रतिशत तक पानी की बचत
इसलिए किसानों को पानी की बचत के लिए सूक्ष्म सिंचाई को अपनाना चाहिए। इससे किसान फसलों में पानी के साथ-साथ पोषक तत्वों की आपूर्ति भी कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसडीओ विजेंद्र कुमार ने कहा कि इस विधि के द्वारा 50 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है तथा किसान इस सिंचाई में अन्य खर्च जैसे बिजली, पानी, मजदूरी की भी बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग सूक्ष्म सिंचाई पर 85 प्रतिशत अनुदान दे रहा है, किसान अनुदान लेने के लिए मिकाड़ा के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके साथ खेतों में तालाब बनवाने एवं सोलर पंप पर भी सहायता प्रदान की जाती है।
जेई उत्तम सिंह व जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई के साथ-साथ किसानों को फसल विविधिकरण अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सही समय और सही मात्रा पर सिंचाई करने से जल, खाद, दवाओं की भी कम आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई से लगभग 50 प्रतिशत तक पानी की बचत होने के साथ-साथ उत्पादन लागत को भी न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकता है। जेई रवि कुमार ने भी किसानों को जल संरक्षण पर जागरूक किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, अनिल कुमार, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, कौशलचंद, रामनिवास व बलवीर सहित अन्य किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य महाविद्यालय के होनहार
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम