Himachal News Palampur : किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर

0
6
Himachal News Palampur : किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर
Himachal News Palampur : किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर

Himachal News Palampur (आज समाज) पालमपुर। मशरूम विकास परियोजना पालमपुर में 5 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने किया। उद्यान विभाग के सहयोग से हंस अजीविका परियोजना द्वारा 23 से 27 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड लम्बागांव और सुलह के 40 किसान भाग ले रहे हैं।

मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने भी किसानों को संबोधित किया और किसानों को मशरूम उत्पादन की खेती किस प्रकार शुरू की जाए, के बारे विस्तृत जानकारी दी। हंस अजीविका परियोजना की विषय बाद विशेषज्ञ चेतना शर्मा ने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक किसान को 100-100 बैग मशरूम कंपोस्ट खाद के साथ आवश्यक सहायक उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही मशरूम उत्पादन में पूर्णत सहयोग भी दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में  किसानों को मशरूम की खेती करना, कंपोस्ट बनाना, मार्केटिंग और बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश पटियाल, उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर हितेश ठाकुर, उद्यान प्रसार अधिकारी केवल, उद्यान प्रसार अधिकारी किरण ने भी किसानों को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र