प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
किसानो ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बुलाया भारत बंद शुरू हो गया है। इस दौरान अलग-अलग हाइवे पर चक्का जाम करके किसान बैठ गए हैं। जिले में पहले जहां 8 जगहों पर जाम की बात कही गई थी, लेकिन अभी करीब दो दर्जन जगहों पर किसान बैठे हैं। साथ ही हरनोल के पास अम्बाला सहारनपुर रेलवे ट्रैक बन्द कर दिया है। यहां किसान नेता संजू गुंदयाना और मनदीप रोड छप्पर की अगुवाई में रेलवे लाइन अवरुद्ध कर दी है। एक मालगाड़ी के लोको पायलट से किसानों की बहस भी हुई। जिसके बाद किसान नेता पटरियों परोट गए। वहीं सुभाष गुर्जर की अगुवाई में जिले भर में सड़कें जाम की गई हैं। पुलिस ने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकालने का काम शुरू किया गया है। संजू गुंदयाना किसान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक चक्का जाम रखेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.