रोहतक : चारों तरफ स्टेट व नैशनल हाइवे पर किसानों ने भारत बंद के मद्देनजर जाम लगाए

0
424

संजीव कुमार, रोहतक :

सांपला के रोहद टोल प्लाजा, पानीपत रोड पर मकडौली टोल प्लाजा, हिसार रोड पर जलेबी चौक, मदीना टोल प्लाजा, जींद रोड पर लाखन माजरा चौक, झज्जर रोड पर, भिवानी रोड पर कॉलेज मोड कलानौर सहित कई अन्य जगहों पर भी किसानों ने भारत बंद के चलते रास्ते जाम किए हुए हैं। किसानों की आपसी एकता व भाईचारे के बदौलत भारत बंद का असर व्यापक है। सभी जगह पर शांति पूर्वक किसान बैठे हुए हैं। कहीं से किसी प्रकार की भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जाम स्थल के आसपास पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।