Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद जिला के नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास खटकड़ टोल को भाकियू के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन विभिन्न मांगों को लेकर करवाया गया। 12 बजे बाद टोल को फ्री करवाया गया। भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरा ने कहा कि भाकियू के नेतृत्व में आज टोल को फ्री किया है। टोल वाले लगातार गुंडागर्दी आम जनता एवं किसान नेताओं के साथ कर रहे है। भाकियू के झंडे वाली गाड़ी, आईकार्ड वाली गाड़ी है, उसको टोल से फ्री निकाला जाए। हम कोई टकराव नहीं चाहते, हमारी मांग थी कि जो कार्ड व झंडे वाली गाड़ी है, उनको फ्री निकाला जाए, लेकिन ये टोल वाले गुंडागर्दी कर रहे है। हमने 12 बजे का समय दिया था, कोई हमारे से बातचीत करें, नहीं तो टोल फ्री अनिश्चित काल के लिए कर दिया जाएगा। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक टोल को फ्री रखेंगे। हमारे सड़क परिवहन मंत्री थे कि हरियाणा के अंदर 41 टोल अवैध है, उन्हें हटाया जाना चाहिए। सरकार के संज्ञान में ये बात होने के बाद भी जनता की जेब काटी जा रही है। सरकार इस बात की जिम्मेदार है, सरकार से मांग करते है, जो बयान नीतिन गड़करी के आए है, उस पर कार्यवाही हो। हमारी टोल पर काम करने वाले से लड़ाई नहीं है। बहुत सारे किसानों के साथ टोल पर झगड़ा हुआ है। लुदाना टोल पर भी ऐसी घटना हुई।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…