Farmers Got Compensation दरोली के 108 किसानों के खाते में आई पौने तीन लाख की मुआवजा राशि

0
293
Farmers Got Compensation

आज समाज डिजिटल,जींद:

Farmers Got Compensation: उचाना खंड में गुलाबी सुंडी से खराब हुई कपास की फसल की मुआवजा राशि किसानों के खाते में आनी शुरू हो गई है।(Farmers Got Compensation) मुआवजा राशि खातों में आने से किसानों ने राहत की सांस मिली है। दरोली खेड़ा गांव के 108 किसानों के खाते में 2 लाख 76 हजार 961 रुपए खराब हुई फसल के आ चुके है। एसडीएम डॉ. राजेश खोथ ने बताया कि उचाना खंड के 45 गांवों के खरीफ 2021 में कपास की फसल में गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन  द्वारा करवाई गई विशेष गिरदावरी उपरांत सरकार द्वारा 39 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये की राशि तहसील उचाना के खाते में आ चुकी है।

मुआवजा राशि सीधे प्रभावित किसानों के खातों में डाली जा रही Farmers Got Compensation

डॉ. खोथ ने बताया कि मुआवजा राशि वितरण संबंधित किसानों के बैंक खाता में आईएफएससी कोड अनुसार मुआवजा राशि सीधे प्रभावित किसानों के खातों में डाली जा रही है। दरोली खेड़ा गांव से इसकी शुरूआत हो चुकी है। 108 किसानों के खाते में 2 लाख 76 हजार 961 रुपए की रााशि आ चुकी है। एसडीएम, तहसील कार्यालय के कर्मचारी मुआवजा से संबंधित एपीआर बनाने में व्यस्त है एवं कुछ दिनों में सभी प्रभावित किसानों के खातों में राशि पहुंच जाएगी।

Read Also: IPL 2022 14th Match KKR Won: कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया, पैट कमिंस ने खेली धुआंधार पारी

Read Also : अब हरियाणा के कर्मचारियों की लेटलटीफी बर्दास्त नहीं Biometric Attendance

Connect With Us : Twitter Facebook