Aaj Samaj (आज समाज), Farmers felicitation Ceremony, नवांशहर l प्रो. जगदीश :
जिला प्रशासन एवं मुख्य कृषि अधिकारी जिला शहीद भगत सिंह नगर द्वारा गांव बाहड़ोवाल के कृषि कार्यालय में सीआरएम गुरदेव सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार पराली न जलाने वाले किसानों का सम्मान समारोह करवाया गया। जिसमें एसडीएम बंगा जशन जीत सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सरकारी निर्देशों का लन कर पर्यावरण प्रदूषण को खत्म करके और खेतों की उर्वरता बढ़ाने बहुमूल्य योगदान दिया है, वे बधाई के पात्र हैं और बाकी किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत उन्होंने पराली में आग न लगाने ले ब्लॉक के 50 से अधिक सानों को प्रशंसा पत्र देकर मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण दास कृषि अधिकारी बंगा ने किसानों से कहा कि भूमि की उर्वरता के लिए खेतों में पराली डालकर गेहूं की बुआई को प्राथमिकता दें। अगर किसान पूरी क्षमता से सब्सिडी वाली मशीनों का इस्तेमाल करें तो पराली जलाने का चलन रुक जाएगा। सुखजिंदर पाल एडीओ, सुरिंदरपाल सिंह, विक्रम सिंह एईओ ने भी किसानों को मिट्टी की जांच, तिलहन फसलों और दलहन की खेती के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सरप्रीत कौर भूमि रक्षा अधिकारी ने भी किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक किया।

इस अवसर पर जसबीर सिंह नायब तहसीलदार बंगा, हरबिंदर सिंह, कुलदीप सिंह नोडल अधिकारी, संदीप, बलबंत सिंह, रामजीत, ओंकार सिंह संधवा, गगनदीप सिंह, मुडेर सिंह, राजिंदर सिंह, जुझार गुरदीप सिंह, शमशेर जसविंदर सिंह, बलिहार बलवीर भौरा, इंद्रजीत राजकुमार, दविंदर, बडवाड मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao Beti Padhao अभियान “म्हारी लाडो म्हारी शान“ कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook