इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में किसानों ने शुगर मिल से शुरू कर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर मार्च निकाला तथा जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हरियाणा में गन्ने का भाव 450 रुपये करने की मांग पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में करनाल में गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग पर किसानों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान किसानों ने शुगर मिल से लेकर लघु सचिवालय तक टैक्टर ट्रालियों में गन्ना डालकर प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के जिला अध्यक्ष ने की। प्रदर्शन में गन्ना सँघर्ष समिति, भाकियू, भारतीय किसान संघ शामिल हुए। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार किसानों को बेवजह परेशान कर रही है। सरकार एक तरह से किसानों का इम्तिहान लेना चाह रही है, लेकिन किसान अपनी मांग मनवाने को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को सरकार द्वारा मानने की स्थिति में किसानों ने आगामी आंदोलन की रणनीति बना ली है। इस रणनीति के तहत आज टैक्टर मार्च निकाला है। अब 27 जनवरी को गन्ने की होली जलाई जाएगी। इसके बाद 30 जनवरी को सरकार का पुतला फूंका जाएगा। वहीं, 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली देश के गृहमंत्री अमित शाह का विरोध किया जाएगा। किसान गन्ने का दाम बढ़ने तक लगातार प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के आईटी सेल के ब्लॉक प्रधान
का कहना हे कि हरियाणा में गन्ने का भाव 362 रूपये प्रति कुंटल है। जिसमें किसानों को बचत बहुत कम होती है। वहीं पड़ोसी राज्य में गन्ने का भाव हरियाणा से ज्यादा है जिसके चलते किसान पिछले काफी समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं । इसलिए किसानों की मांग है कि गन्ने का भाव हरियाणा में 450 रुपए प्रति कुंटल कर दिया जाए । जब तक सरकार गन्ने का भाव नहीं बढ़ाती तब तक पूरे हरियाणा में किसान ऐसे ही गन्ने के भाव बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान अजय राणा ने कहा कि किसान पिछले काफी समय से गन्ने की रेट की बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री ने केवल ₹10 प्रति कुंटल में बढ़ोतरी की है। जिसे किसान खुश नहीं है। किसान चाहते हैं कि उनको गन्ने का ₹450 प्रति कुंटल का भाव दिया जाए।
ये भी पढ़ें :पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान पर चलाया बुलडोजर
ये भी पढ़ें : 21 से 27 तक मनाए जा रहे बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत पटीकरा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित