आज समाज डिजिटल,तोशामः
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले इस क्षेत्र के किसान व सामाजिक संगठनों की भागीदारी के साथ किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भारी संख्या में पैदल व ट्रैक्टरों के साथ कस्बे के मुख्य रास्तों से होते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में नारी शक्ति व युवा भी शामिल रहे। कथिततौर पर सरकार व प्रशासन से अपनी जमीन बचाने निकलने किसान स्पष्ट संदेश देते नजर आए की यदि उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती हुई तो वे पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा व किसान संगठनों के झंडे लिए हुए अनाज मंडी से चलकर कस्वे से गुजरते हुए स्थानीय तहसील मुख्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों से होते हुए वापस अनाज मंडी पहुंचे जहां प्रदर्शन का समापन किया गया।
आमजन तक वर्तमान केंद्र सरकार के देश विरोधी होने का संदेश दिया
प्रदर्शन किसान मांगों के बारे में लिखित पट्टी का छाती पर चिपका कर चल रहे थे । प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जबरन जमीन पर कब्जा लेना बंद करो, किसानों के साथ हुआ समझौता लागू करो, अग्निपथ योजना वापस लो, युवाओं को रोजगार दो, महंगाई पर रोक लगाओ, निजीकरण बन्द करो, सरकारी संपत्ति को बेचना बन्द करो के नारे बुलंद किए। प्रदर्शनकारियों ने ष्चाहे देश बचा लो, चाहे मोदी बचालो । एक बचेगा, दोनों नहीष् का स्लोगन देते हुए आमजन तक वर्तमान केंद्र सरकार के देश विरोधी होने का संदेश दिया ।
मुख्य रूप से यह रहे शामिल
प्रदर्शन में मुख्य रूप से कृष्णा देवी, कविता, बबिता, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह, जय किसान आंदोलन के युद्धवीर अहलावत, शहीद भगतसिंह युवा क्लब के संदीप पंघाल, पंघाल खाप प्रतिनिधि धर्मबीर खरकड़ी सोहान, दुहन खाप से बेदु दुहन, डाडम प्रतिनिधि अमित लाला, हरदीप पंघाल, पप्पू खरकड़ी, करण सिंह सागवान, करतार, सत्यवान सागवान, रामचंद्र सहित एसकेएम के जिला प्रतिनिधि व किसान, मज़दूर व आमजन ने शामिल रहे ।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत