बरसात के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

0
111
Farmers demonstrated demanding compensation for crop damaged in rain
Farmers demonstrated demanding compensation for crop damaged in rain

करनाल, 3अप्रैल, इशिका ठाकुर:
सोमवार को करनाल जिला सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ बे- मौसमी बरसात के चलते खराब हुई गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

करनाल सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसमी

बरसात के कारण किसानों को गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर किसान काफी परेशान है भाला की सरकार द्वारा खराब फसल का मुआवजा देने की घोषणा लेकिन किसान सरकार द्वारा की गई घोषणा से बहुत से किसान नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक किसानों के खेतों तक गिरदावरी करने नहीं पहुंचा है। जिला सचिवालय में प्रदर्शन करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान अजय राणा ने सरकार से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग करते हुए अजय राणा ने कहा अधिकारी आकर एक बार उनके खेतों में जाकर देखें और गिरदावरी करें तभी उन्हें जमीनी हकीकत के बारे में पता चल सकेगा।

Farmers demonstrated demanding compensation for crop damaged in rain
Farmers demonstrated demanding compensation for crop damaged in rain

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल खराबे के लिए जो पोर्टल खोला गया था उसकी सीमा को सरकार को बढ़ाना चाहिए, ताकि किसान अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करा सके जिससे पता चल सके किसान की कितनी फसल खराब हुई है, उन्होंने कहा इस बार किसानों के पास अपने खाने तक के दाने तक नहीं बचे हैं। बरसात में उनकी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसानों के नुकसान की भरपाई करें।

यह भी पढ़ें : पोते-पोतियो ने दिया ताना तो 81 साल की उम्र में ली ग्रेजुएशन की डिग्री, एमए करने की है चाहत

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

यह भी पढ़ें : अकादमी के अनिल कुमार ने योग में जीता रजत पदक

Connect With Us: Twitter Facebook