इशिका ठाकुर, करनाल:

Farmers Demand Resignation Of Power Minister: करनाल जिला सचिवालय में किसान संगठनों के लोगों ने बिजली कटौती को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी,
बिजली मंत्री के इस्तीफा देने की किसानों ने की मांग।

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

बिजली कटौती से परेशान किसानों में भारी रोष (Farmers Demand Resignation Of Power Minister)

हरियाणा में इस वक्त बिजली की बड़ी समस्या बनी हुई है लोग बार-बार की जा रही बिजली के कट लगने से परेशान हैं तो वही बिजली कटौती को लेकर किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते किसानों में भारी रोष है। लगातार चल रहे बिजली कटौती से परेशान किसानों ने आज करनाल के जिला सचिवालय में अपना रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार बेवजह किसानों को परेशान करने का काम कर रही है।

आंधी तूफान के चलते किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ा (Farmers Demand Resignation Of Power Minister)

किसानों की मांग है पिछले दिनों लगातार आंधी तूफान के चलते किसानों की फसलों में आगजनी हुई है जिनसे उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ा है और अब सरकार द्वारा जो बिजली की कटौती करते हुए अघोषित बिजली के कट लगाए जा रहे हैं उनसे भी उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले अबकी बार गेहूं की कम पैदावार हुई है जिसको लेकर किसानों ने सरकार से 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की की मांग भी रखी थी जिसे सरकार ने अनदेखा कर दिया है बिजली कटौती के कारण किसान न तो चारा काट पा रहे हैं और बिजली कटौती से किसानों की सब्जियां भी पानी न मिलने से सूखे जा रहें हैं। किसानों का कहना है कि पूरे दिन में लगभग 3 से 4 घंटे बिजली आती है और उसमें भी दो तीन बार कट लगा दिए जाते हैं जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली मंत्री के इस्तीफा देने की किसानों ने की मांग (Farmers Demand Resignation Of Power Minister)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने करनाल तहसीलदार की मौजूदगी में उपायुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा।किसानों का कहना है कि यदि सरकार बिजली की समस्या का समाधान नहीं कर सकती है तो बिजली मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर पर्ल व्हाइट सैटिन ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर कीं

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook